मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में ग्राम रोजगार सहायक संघ-मनरेगा, ग्राम रोजगार सहायक महासंघ एवं पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ के संयुक्त संगठन (मोर्चा) मध्यप्रदेश ने ग्राम रोजगार सहायकों (सहायक सचिवों) का लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग उठाई है। संगठन द्वारा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

संयुक्त संगठन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के आयुक्त एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि विगत दो माह से ग्राम रोजगार सहायक मानदेय से वंचित हैं।
इस दौरान रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्यौहार बिना मानदेय के ही बीत गए।
संगठन ने कहा कि भुगतान में लगातार हो रही देरी से ग्राम रोजगार सहायक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी कार्य क्षमता और मनोबल पर पड़ रहा है। ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं के सफल संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं पर है, लेकिन समय पर परिश्रम का प्रतिफल न मिलना खेदजनक है।








