होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

दो माह से मानदेय से वंचित ग्राम रोजगार सहायक, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

akvlive.in

Published

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में ग्राम रोजगार सहायक संघ-मनरेगा, ग्राम रोजगार सहायक महासंघ एवं पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ के संयुक्त संगठन (मोर्चा) मध्यप्रदेश ने ग्राम रोजगार सहायकों (सहायक सचिवों) का लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग उठाई है। संगठन द्वारा मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

संयुक्त संगठन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के आयुक्त एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि विगत दो माह से ग्राम रोजगार सहायक मानदेय से वंचित हैं।

इस दौरान रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्यौहार बिना मानदेय के ही बीत गए।

संगठन ने कहा कि भुगतान में लगातार हो रही देरी से ग्राम रोजगार सहायक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी कार्य क्षमता और मनोबल पर पड़ रहा है। ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं के सफल संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं पर है, लेकिन समय पर परिश्रम का प्रतिफल न मिलना खेदजनक है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें