होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा : खनन, अवैध निर्माण और आवारा पशुओं पर कार्रवाई के निर्देश

akvlive.in

Published

– लापरवाही पर स्थापना प्रभारी को नोटिस जारी

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक की शुरुआत खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन की तैयारियों पर चर्चा से हुई। कलेक्टर ने किसानों को समय पर उचित मूल्य दिलाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गौशालाओं की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्यों एवं प्रस्तावित नर्मदा प्राधिकरण परियोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र सर्वेक्षण कराने को कहा। मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर, कूप, खेत तालाब, वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए।

खनन गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए कलेक्टर ने अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शासकीय भवन को तभी हैंडओवर किया जाएगा जब तकनीकी समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत होगी।

कलेक्टर ने डीपीसी और ई-गवर्नेंस को निर्देश दिए कि स्कूल, छात्रावास और आश्रमों के बच्चों का शत-प्रतिशत सार्थक ऐप में पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह राजस्व वसूली, पीएम किसान सम्मान निधि, आपदा राहत प्रकरणों और नामांतरण/सीमांकन से जुड़े मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए।

बैठक में स्कूलों की मरम्मत कार्यों, वेयरहाउस व मिलिंग निरीक्षण, ई-केवाईसी, आधार कार्ड, राहत राशि, सर्पदंश प्रकरण और अतिवृष्टि/बाढ़ से हुई क्षति की समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के स्थापना शाखा प्रभारी पर लापरवाही बरतने के चलते नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समय-सीमा पर जोर देते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही नगर परिषद सीएमओ को मुख्य मार्गों पर बैठे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने के निर्देश दिए। नगर में अवैध निर्माण पर रोक लगाने हेतु जांच और कार्यवाही करने को भी कहा गया।

कलेक्टर ने छात्रावासों और आश्रमों में खिड़की, पर्दा, अग्निशामक, मच्छरजाली और शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाले “कर्मयोगी iGOT पर सीखें सप्ताह” के तहत सभी कर्मचारियों का पोर्टल पर पंजीयन और अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा कराने को कहा।

बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित जिले के अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..