डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन और उपार्जन कार्य की निगरानी के लिए जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया है। समिति किसानों को समय पर उचित मूल्य दिलाने एवं उपार्जन कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।
आदेशानुसार समिति में कलेक्टर को अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, भू-अभिलेख शाखा के अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी, सहायक आयुक्त सहकारी विभाग, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी, जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी समिति के सदस्य सचिव रहेंगे।
उक्त समिति का कार्य किसानों के पंजीयन से लेकर समर्थन मूल्य पर उपार्जन पूर्ण होने तक समस्त कार्यों की निगरानी करना होगा। उपार्जन अवधि में जिलास्तरीय नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि खरीफ उपार्जन 2025-26 की पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी और समयसीमा में पूर्ण की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।