होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत करंजिया के सहायक यंत्री  कशिश नायक, जनपद पंचायत बजाग के सहायक यंत्री  बी.एस.तिलगाम और जनपद पंचायत शहपुरा के सहायक यंत्री पवन कुमार पटैल को शासकीय कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत माँ नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थलों की भूमि पर 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान एवं फेसिंग कार्य कराए जाने थे, किंतु आज दिनांक तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

इसी प्रकार एक बगिया माँ के नाम अभियान, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे, जिन्हें अभियान की समयावधि में पूर्ण किया जाना था, परंतु अब तक कार्य अपूर्ण पाए गए हैं।

 कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है।

सहायक यंत्री श्री कशिश नायक, सहायक यंत्री श्री पी.एस.तिलगाम और सहायक यंत्री पवन कुमार पटेन को कारण बताने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्हें नोटिस प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..