होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ग्रामीणों ने उठाई जिम्मेदारी : श्रमदान व चंदे से बनवासी टोला में शुरू हुआ नया स्कूल भवन निर्माण

akvlive.in

Published

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले की किसलपुरी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम बनवासी टोला के ग्रामीणों ने शिक्षा की महत्ता को समझते हुए अद्भुत मिसाल पेश की है। जब उनकी फरियाद प्रशासन और जिम्मेदारों तक पहुंचकर भी अनसुनी रह गई, तो उन्होंने ठान लिया कि अपने बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं करेंगे। यही वजह रही कि ग्रामीणों ने न केवल चंदा इकट्ठा किया बल्कि श्रमदान भी शुरू कर दिया और अपने पैसों से स्कूल भवन का निर्माण आरंभ कर दिया।

जर्जर भवन से शुरू हुई परेशानी

बनवासी टोला का पुराना स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था। हालात इतने खतरनाक थे कि बच्चों की पढ़ाई के दौरान किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता। लगभग एक माह पूर्व जिलाप्रशासन के आदेश पर उस भवन को ध्वस्त कर दिया गया, लेकिन नए भवन की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

अस्थायी इंतज़ाम भी नाकाफी

भवन गिराए जाने के बाद पहले तो ग्रामीणों ने अपने बच्चों की पढ़ाई एक घर में शुरू की। बाद में उन्हें मजबूरीवश दो किलोमीटर दूर एक पुराने भवन में शिफ्ट करना पड़ा। लेकिन उस भवन की हालत भी बेहद खराब और बच्चों के अनुकूल नहीं थी। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई, मगर समाधान नहीं मिला।

बच्चों के भविष्य की खातिर ग्रामीणों का संकल्प

समस्या का समाधान न देखकर ग्रामीणों ने खुद जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। गांव के हर परिवार से दो-दो हजार रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया। इसके बाद महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने मिलकर श्रमदान शुरू कर दिया।

ईंट-पत्थर ही नहीं, उम्मीदों का निर्माण

फिलहाल लगभग 65 बच्चों की पढ़ाई जारी है और नए भवन का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्रामीणों की यह पहल सिर्फ ईंट-पत्थर जोड़ने का काम नहीं है, बल्कि यह उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने की जद्दोजहद है।

ग्रामीणों का मानना है कि जब तक शासन-प्रशासन पहल नहीं करता, तब तक वे खुद अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बनवासी टोला के लोगों की यह कोशिश पूरे जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

#Dindori Today News

#Dindori Latest News

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..