गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के सीनियर बालक छात्रावास में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया, विशिष्ट अतिथि शिक्षक वीरेंद्र कुशराम गोरखपुर संकुल के लेखापाल अभिषेक श्रीवास्तव वरिष्ठ शिक्षक मदन मरावी शिक्षक ,शिक्षक ओमराय ने दीप प्रज्वलित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा तिलक वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तदुपरांत छात्रों ने सभी शिक्षकों का तिलक वंदन कर स्वागत सत्कार करते हुए जीवन में सफल रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में कस्बा के प्रतिष्ठित नागरिक एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि एक शिक्षक मित्र, दार्शनिक और अच्छा मार्गदर्शक कहलाता हैं।
बस आपको सही पहचान करना आना चाहिए क्योंकि हम सभी के जीवन में शिक्षक की भूमिका कितना महत्वपूर्ण हैं सभी जानते हैं शिक्षक हमें अंधेरे से बाहर निकालकर ज्ञान के माध्यम से हमारे के मन को आकार देते हैं और ज्ञान के बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व में नहीं होता। शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ ही उनके अंदर संस्कारों के बीज बोते हैं, जो उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लेखापाल अभिषेक श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में बताया कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक 05 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन सभी छात्र व शिक्षक के लिए बहुत खास होता हैं। क्योंकि शिक्षक ही हमारे जीवन के सबसे अहम गुरु होते हैं, जो हमें भविष्य में सही रास्ता दिखाने, मार्गदर्शन करने व जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहते हैं।
यद्यपि शिक्षक हमारे लिए किसी चमत्कारिक पुरुष से कम नहीं होते हैं।इनका हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। हालांकि शिक्षक केवल हमें किताबी दुनिया से रूबरू नहीं करवाते हैं, बल्कि उनका हमारे जीवन में एक अहम भूमिका होती है। शिक्षक हमें किताबों से अलग जीवन में सकारात्मक सोच रखने व एक अच्छा इंसान बनाने का भी प्रयास करते हैं।
इसलिए हमें अपने शिक्षकों का सम्मान कर उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन को कामयाब बनाना चाहिए। शिक्षक वीरेंद्र कुशराम ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भारत में शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता हैं।वह भारत में एक महान शिक्षक और दार्शनिक के रूप में जाने जाते हैं। उनका संपूर्ण जीवन देशहित और उपलब्धियों से भरा हैं,इसी कारण उन्हें नोबल पुरस्कार के साथ साथ भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। छात्रावास में कार्यक्रम के दौरान शिक्षक छात्र समेत अन्य लोग मौजूद रहें।