– पुलिस ने पिपरिया माल में युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
डिंडौरी। थाना शहपुरा पुलिस ने पिपरिया माल में पुलिया के नीचे मिले युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला शुरू में हत्या जैसा प्रतीत हुआ था, लेकिन जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि मृतक की मौत खेत में अवैध तरीके से सुअर पकड़ने के लिए लगाए गए करंट के फंदे में फंसने से हुई।
घटना 26 अगस्त की रात की है, जब कपिलदेव झारिया घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। 28 अगस्त को उनका शव ग्राम पिपरिया माल और गनपुरा के बीच कच्ची सड़क के पुलिया के नीचे मिला। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बिजली के करंट से लगी चोटें बताया गया, जिससे पुलिस को आपराधिक गतिविधि का संदेह हुआ।
जांच के दौरान ग्रामवासियों और परिजनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दुखीलाल परस्ते और उसके साथियों धानू टेकाम, कंधी सिंह टेकाम और लल्ला धुर्वे ने सुअर पकड़ने के लिए खेत में बिजली से संचालित फंदा लगाया था। उसी में फंसकर कपिलदेव की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को छुपाने के उद्देश्य से पुलिया के नीचे फेंक दिया।
– चार आरोपी गिरफ्तार,सामग्री बरामद
पुलिस ने आरोपियों से सघन पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त जीआई तार, बांस की खपंची और डंडा बरामद कर जब्त किए। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
– इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी अनुराग जामदार, सउनि बिपिन जोशी, राकेश यादव, नंदकिशोर झारिया, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह तथा आरक्षक अभिषेक पाण्डेय ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी शहपुरा के मार्गदर्शन में जटिल प्रकरण का शीघ्र खुलासा किया गया ।