होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंत्री पटेल ने किया उद्गम स्थलों का पूजन, ग्रामीणों से की संवाद

akvlive.in

Published

– नदी उद्गम स्थलों पर मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने की पूजा-अर्चना एवं पौधारोपण किया

– जल संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाएं मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल

डिंडौरी न्यूज। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल का गुरूवार को जिले में भव्य स्वागत हुआ। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला अनुपपुर से प्रातः 11:40 बजे ग्राम छीरमाड़ा, ग्राम पंचायत चौरदादर पहुँचे। जहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में तुरई नदी उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।

तत्पश्चात दोपहर 12:30 बजे मंत्री श्री पटेल का आगमन ग्राम बंगला दादर, जनपद पंचायत करंजिया में हुआ, जहाँ पर उन्होंने सोनतीरथ नदी उद्गम स्थल पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मंत्री श्री पटेल ग्राम देवरगढ़, जनपद पंचायत मेहंदवानी पहुँचे। यहाँ उन्होंने दनदना नदी उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान भी उन्होंने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भागीदारी की। मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे जलस्रोतों की स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें, क्योंकि यही आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है।

शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नदी नालों के संरक्षण हेतु विधानसभा क्षेत्र मेंहदवानी एवं करंजिया विकासखंड के अंतर्गत संधारित छोटी-छोटी नदियों को संरक्षित करने हेतु भ्रमण को लोगों को जल ही जीवन के महत्व को बताते हुए बंजर भूमि पर वृक्षारोपण नदी नालों के किनारे पेड पौधे का रोपण किया जाए जिससे छोटी छोटी नदियां हमेशा जीवित अवस्था में रहकर नर्मदा नदी के जल स्तर को बनाए रखें और सभी को नदी नाले , कूप, तालाबों, झरनों को स्वच्छ रखने के विशेष ध्यान देने के सुझाव दिए।

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम-ग्राम में तालाब निर्माण कराए गए हैं, जिससे भू-जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक अभियान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे हम सभी को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी से ही यह कार्य सफल हो सकता है।

उन्होंने अपील की कि गांव-गांव में छोटे-छोटे नदी-नालों को संरक्षित रखा जाए, जिससे वर्षा का जल संग्रहित होकर भू-जल स्तर में वृद्धि हो सके। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाए, क्योंकि वृक्ष जलस्तर को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण और हरियाली केवल वर्तमान पीढ़ी ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अनिवार्य है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जनपद सदस्य श्री मधुवन धुर्वे, श्री राजकुमार मोंगरे, श्री दिलीप ताम्रकार, रितुराज टांडिया, श्री जगदीश प्रताप सिंह धुर्वे, श्री लाल सिंह उइके, श्री लामू सिंह नेताम, श्री महासिंह मरावी, श्री लखन सारीवान, श्री सियाराम साहू, खारीडीह सरपंच, चौरादादर सरपंच, श्री पुष्पेन्द्र तेकाम, श्री राजेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें