Dindori Today News, डिंडौरी। कभी-कभी तकनीकी त्रुटियां किसी व्यक्ति के जीवन में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देती हैं। ऐसा ही हुआ जिले के विकासखंड डिंडौरी के ग्राम डांडबिछिया निवासी रामविशाल के साथ। लगभग दो वर्ष पूर्व उनके आधार कार्ड को मृत स्थिति दर्शाते हुए डिएक्टिवेट कर दिया गया था, जबकि रामविशाल जीवित थे। इस अनचाही ग़लती के कारण उन्हें शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, क्योंकि केवाईसी पूरी न होने के कारण सभी लाभ उनसे वंचित हो रहे थे।
यह मामला जब डिंडौरी कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पहल की। कलेक्टर ने स्वयं भोपाल स्थित यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अधिकारियों से संपर्क साधा और समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। उनकी सतत लगन और अथक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि आज 02 सितंबर 2025 को रामविशाल का आधार कार्ड पुनः सक्रिय कर उन्हें सौंप दिया गया।
आधार कार्ड पाकर रामविशाल का चेहरा खिल उठा। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे शासन की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके परिवार को बड़ी राहत मिलेगी।
जिला प्रशासन की इस तत्परता ने न केवल रामविशाल को राहत दी, बल्कि यह भी साबित किया कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जनहित के प्रति संवेदनशीलता जुड़ जाती है तो असंभव दिखने वाले कार्य भी संभव हो जाते हैं।








