होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कागजों में गांव का विकास: सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप, ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत , उच्च स्तरीय जांच की मांग

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कमकों मोहनिया के सरपंच फूल सिंह मरकाम के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे से शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग किया है।

सरपंच व पंचायत सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि पंचायत में विगत दो वर्षों में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन ढंग से कराए गए हैं और पंचायत के सरपंच ने भारी संपत्ति अर्जित की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जुलाई 2022 से अब तक सरपंच ने 35 से 40 लाख का घर, 15 लाख का ट्रैक्टर और लगभग 25 लाख की स्कॉर्पियो खरीद ली है। उनका कहना है कि सरपंच फूल सिंह द्वारा इतनी संपत्ति पंचायत की राशि में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से अर्जित की गई है।

24लाख रुपए की पुलिया निर्माण में साइड वाल के नीचे बोरी लगाकर छिपाया मनमानी

– इन कार्यों का गुणवत्ता विहीन निर्माण और फर्जी बिलों पर भुगतान का आरोप 

ग्रामीणों का आरोप है कि कमको मोहनिया के सरपंच फूलसिंह मरकाम द्वारा द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य करके एवं 15वें वित्त, 5 वे वित्त (पंच परमेश्वर), एवं मनरेगा मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है चूंकि सचिव सानू प‌ट्टा शराब के नशे में चूर रहता है इसलिए सरपंच मनमानी करता है।

कमको टोला बर्रा टोला ग्राम पंचायत कमको मोहनिया के बीच हाथी नाला में स्टाप डेम की गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया जो अनुपयोगी है।

पटपरा नाला सड़क टोला में स्टाप डेम अनुपयोगी है जिसमें भी गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है।

कूम्हा और कमको मोहनिया (जैतपुरी) के बीच स्टाप डेम निर्माण किया गया है जो गुणवत्ता विहीन होने के कारण अनुपयोगी है।

पहली बारिश में ही चेकडैम बीच से धसक गया है

दारदहा नाला के नाम से सेम्हर नाला (हम्मीलाल मरावी के खेत पास) में पुलिया निर्माण किया गया है जहां रोड भी नहीं है वो पूर्णतः अनुपयोगी है तथा गुणवत्ता विहीन निर्माण किया गया है।

पोषक ग्राम दिवारी में स्टाप डेम का निर्माण रातों रात कराया गया जिसमें गिट्टी के जगह आस-पास के गोल पत्थरों को डालकर गुणवता विहीन कार्य किया गया है।

दिवारी माल बड़े झोड़ी ओर डकरी खदरा के संगम के बीच लगभग 24 लाख के पुलिया में गुणवत्ता विहीन काम किया गया है।

आदिवासी बालक छात्रावास के पास स्टाप डेम अनुपयोगी है जिसका निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया गया है।

अनुपयोगी स्थल पर पुलिया का घटिया निर्माण

पंचायत में हुए निर्माण कार्य में कंटूर ट्रेंच के मजदूरों से अन्य निर्माण कार्य कराया गया है।

रंगमंच आमाटोला कमको मोहनिया में बिना मूल्यांकन के निर्माण कार्य जारी है जिसमें बिना मूल्यांकन के फर्जी आहरण कर लिया गया है ।

रोहित शुक्ला घुटास से पंचायत ऑफिस सामग्री अलमारी, चेयर एवं अन्य सामग्री (112300 रूपए) का भुगतान किया गया है परंतु पंचायत में एक भी सामग्री उपलब्ध नहीं है।

बगैर GST बिलों के जरिए लाखों रुपए फर्जी तरीके से राशि आहरित की गई है

ओमप्रकाश पट्टा ग्राम निघोरी जनपद पंचायत अमरपुर के नाम से भी मनमानी राशि आहरित की गई है जबकि संबंधित सिर्फ छोटा सा चाय नाश्ता की दुकान चलाता है। लोकसभा चुनाव में कैंप में सार्वजनिक टैंट लगा था परंतु फर्जी तरीके से खुशी इलॉक्ट्रानिक्स निघोरी भानपुर को भुगतान किया गया है।

– ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की फर्जी बिलिंग, अनियमित भुगतान और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही सरपंच व पंचायत सचिव के अब तक हुए कार्यकाल की विस्तृत जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें