गोरखपुर/ डिंडौरी | करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा के पोषक ग्राम चुनपथरी में विगत एक सप्ताह से जारी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। अंतिम मैच बरसोद और चुनपथरी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बरसोद ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य एफ. एस. मरावी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक सुखदेव मरावी उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना और टॉस के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में आसपास के गांवों सहित दूरदराज की दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
फाइनल मैच का रोमांच
बरसोद और चुनपथरी की टीमों के बीच खेला गया फाइनल शुरुआत से ही कड़ा मुकाबला साबित हुआ। पहले हाफ तक दोनों टीमें अंक तालिका में लगभग बराबरी पर रहीं। हालांकि, दूसरे हाफ के मध्य में बरसोद के रेडर्स ने विरोधी टीम की गलतियों का फायदा उठाते हुए लगातार अंक बटोरे और बढ़त बना ली। यही बढ़त अंत तक बरकरार रही और बरसोद ने बाजी मार ली।
बरसोद की जीत में कप्तान की रणनीति और खिलाड़ियों के सामूहिक सहयोग ने अहम भूमिका निभाई। विशेषकर रेडर्स के उम्दा प्रदर्शन ने टीम को विजय दिलाने में निर्णायक योगदान दिया। मैच के रोमांचक पलों में दर्शक उत्साह से झूम उठे और खिलाड़ियों को नगद इनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
पुरस्कार वितरण
समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी वीरेंद्र तेकाम, फूल सिंह धुर्वे, मायाराम भाषांत, सत्तन मरावी, उमेश कुशराम, अनुराग मरावी, अभिजीत पुशाम, आधार मरावी और जुम्मन धुर्वे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मैच में देवेश भाषांत ने कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया, जबकि निर्णायक की भूमिका अजय सांडिया ने सफलतापूर्वक निभाई।








