होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

सचिव व रोजगार संघ ने सेवानिवृत्ति पर सचिव को दी भावभीनी विदाई

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा में सचिव के पद पर सेवा दें रहें मन्नू लाल खांडे को सेवानिवृत्ति होने पर सचिव व रोजगार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने रविवार को कस्बा के पंचायत भवन के कक्ष में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया।

इस मौके पर उन्हें संघ द्वारा शाल-श्रीफल से सम्मानित करते हुए फूल माला भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दरमियान उन्होंने बताया कि वें 1995 से इस पद भर्ती हुए थे लगभग 30 वर्ष की सेवा देकर आज वह सेवानिवृत्त हो गए, नौकरी के दरमियान उन्हें आमजन के विरोध और कामकाज को लेकर कभी प्रशासन दबाव भी रहा अच्छे बुरे हालातों से सामना करना पड़ा लेकिन अधिकारी कर्मचारी के मार्गदर्शन और सहयोगियों के साथ से उन सारे बाधाओं को कुशलतापूर्वक पार किया उन्होंने भावुक होते हुए भारीमन से बताया कि आज इस परिवार को छोड़कर जाने का भारी दुःख हैं लेकिन क्या करें सरकारी प्रक्रिया हैं इसका पालन करना पड़ेगा।

लेकिन वह इन अपनों के बीच में सदैव बने रहेंगे।विदाई की बेला में सचिव सुरेश प्रताप सरठिया,गुल सिंह धुर्वे,गोपाल साहू, धर्मेंद्र धुर्वे, भुवनेश्वर मरावी, अंकित पड़वार,सुनहर तेकाम,रामप्रसाद मरावी, सुशील मरावी,रंगीलाल वालरे,अनिल यादव दिलीप मोंगरे हीरालाल गजेन्द्र लोकराम मरावी,शबाना धुर्वे,मालती मरावी,नीलम धुर्वे,इग्नेश लाकड़ा, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें