होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: स्थानांतरण के बाद किया लाखों रु का भुगतान, जिला पंचायत सीईओ ने किया सस्पेंड

akvlive.in

Published

– वित्तीय अनियमितता और पद का दुरुपयोग करने पर सीईओ जिला पंचायत ने की कार्रवाई ,सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी न्यूज। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेशपुर में वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत डिंडौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार राठौर ने सख्त कार्रवाई की है। पंचायत सचिव गेंदलाल झारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश 26 अगस्त 2025 को जारी किया गया।

– स्थानांतरण के बाद भी किया भुगतान

जनपद पंचायत शहपुरा के आदेशानुसार गेंदलाल झारिया का स्थानांतरण 4 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत संग्रामपुर में कर दिया गया था और उन्होंने 5 जुलाई को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था। इसके बावजूद 12 जुलाई 2025 को उन्होंने गनेशपुर पंचायत से 40,700 रुपये का भुगतान कर दिया।

– सामग्री सप्लाई में गड़बड़ी

प्रतिवेदन के अनुसार, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के दौरान सामग्री सप्लाई और ग्राम सभा के प्रस्ताव के तहत नालों पर कड़ी शटर लगवाने के लिए क्रमशः 28,040 रुपये और 40,700 रुपये का भुगतान स्थानीय सप्लायर राम तिवारी ट्रेडर्स को किया गया। जांच में पाया गया कि सचिव झारिया ने पदभार से मुक्त होने के बाद भी इस राशि का भुगतान किया।

– कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं

अनियमितता को लेकर जिला पंचायत द्वारा 21 अगस्त को झारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं दिया। इसे गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए पंचायत सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की गई।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें