होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

हजार रुपए की स्ट्रीट लाईट का 10 हजार भुगतान कर रहें ग्राम पंचायत, बेधड़क जारी है कमीशन का खेल

akvlive.in

Published

 – जिस एलईडी की बाजार कीमत हैं हजार रुपए, उसका 10 हजार रुपए का कर रहे भुगतान 

– डिंडौरी जिले की ग्राम पंचायतों से अब तक 2 करोड़ का हुआ भुगतान

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा  सोलर लाईट और स्ट्रीट लाइट खरीदी के नाम पर इन दिनों कमीशनखोरी का खेल बेधड़क चल रहा है। गांव और ग्रामीणों के बुनियादी और बौद्धिक विकास के लिए आवंटित पांचवें वित्त की राशि का खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है। वहीं निगरानी कर्ता अधिकारी मूकदर्शक बनकर बंदरबाट का तमाशा देख रहे हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सोलर लाईट, स्ट्रीट लाइट के सप्लायर गांव गांव घूमकर पंचायतों से संपर्क कर 40 फीसदी तक कमीशन देने के एवज में गुणवत्ता हीन स्ट्रीट लाइट सप्लाई कर रहे हैं। कुछ सरपंचों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार द्वारा स्वयं भोपाल से टीएस और मूल्यांकन कराने का दावा किया जाता है, सरपंच, सचिव को किसी भी तरह का कार्य करना नहीं पड़ता है, सब कागजी कार्यवाही ठेकेदार कराता है, पंचायत की जिम्मेदारी सिर्फ भुगतान करने की हैं। गौरतलब है कि अब तक डिंडौरी जिले की 40 ग्राम पंचायतों द्वारा स्ट्रीट लाइट खरीदी कर भुगतान किया गया है।

ठेकेदार और सरपंच, सचिव के मिलीभगत से शासन की राशि का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है,स्ट्रीट लाइट खरीदी प्रक्रिया में मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, वहीं ऊर्जा विभाग द्वारा जारी मापदंडों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायतों द्वारा खरीदे गए स्ट्रीट लाइटों की कीमत महज 1000- 1200 रु है लेकिन कमीशन के खेल में एक नग स्ट्रीट लाइट की 10- 10हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..