– वन विभाग की लापरवाही से फैली दहशत
डिंडौरी। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बिजौरा में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विशाल अजगर गांव में घुस आया और मुर्गी को निगल गया। अजगर को देखते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने की बजाय फोन पर ही ग्रामीणों को सलाह दी कि अजगर को खुद पकड़कर बोरी में बंद कर दें और अगले दिन वे आकर उसे ले जाएंगे। विभाग की इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने जोखिम उठाते हुए अजगर को पकड़कर बोरी में कैद कर दिया और उसकी निगरानी में लगे रहे ताकि अजगर भाग न सके।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अजगर की मौजूदगी से लोग भयभीत हैं। उन्हें डर है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो अजगर अन्य पशु-पक्षियों को भी अपना शिकार बना सकता है। लोगों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वन्य जीव संरक्षण के नाम पर विभाग केवल कागजी कार्यवाही करता है जबकि हकीकत में लापरवाही साफ दिखाई देती है।
मामले की जानकारी जैसे ही वन मंडलाधिकारी (DFO) पुनीत सोनकर तक पहुंची, उन्होंने तत्काल अजगर के रेस्क्यू की बात कही और टीम को भेजने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने समय रहते ऐसे मामलों में तत्परता नहीं दिखाई तो भविष्य में बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने मांग की है कि विभाग को गांवों में सक्रिय रहकर वन्य जीवों का संरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए।
डीएफओ पुनीत सोनकर के निर्देश पर देर रात वन कर्मी पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया है, अजगर को वन अमले ने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की बात कही है।