होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: डिंडौरी में भारी अजगर ने किया मुर्गी का शिकार, ग्रामीणों ने पकड़कर बोरी में कैद किया

akvlive.in

Published

 – वन विभाग की लापरवाही से फैली दहशत

डिंडौरी। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बिजौरा में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विशाल अजगर गांव में घुस आया और मुर्गी को निगल गया। अजगर को देखते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने की बजाय फोन पर ही ग्रामीणों को सलाह दी कि अजगर को खुद पकड़कर बोरी में बंद कर दें और अगले दिन वे आकर उसे ले जाएंगे। विभाग की इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने जोखिम उठाते हुए अजगर को पकड़कर बोरी में कैद कर दिया और  उसकी निगरानी में लगे रहे ताकि अजगर भाग न सके।

जान जोखिम में डालकर अजगर को पकड़ते हुए ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अजगर की मौजूदगी से लोग भयभीत हैं। उन्हें डर है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो अजगर अन्य पशु-पक्षियों को भी अपना शिकार बना सकता है। लोगों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वन्य जीव संरक्षण के नाम पर विभाग केवल कागजी कार्यवाही करता है जबकि हकीकत में लापरवाही साफ दिखाई देती है।

मामले की जानकारी जैसे ही वन मंडलाधिकारी (DFO) पुनीत सोनकर तक पहुंची, उन्होंने तत्काल अजगर के रेस्क्यू की बात कही और टीम को भेजने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने मशक्कत कर अजगर को बोरी में बंद किया

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने समय रहते ऐसे मामलों में तत्परता नहीं दिखाई तो भविष्य में बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने मांग की है कि विभाग को गांवों में सक्रिय रहकर वन्य जीवों का संरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए।

डीएफओ पुनीत सोनकर के निर्देश पर देर रात वन कर्मी पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया है, अजगर को वन अमले ने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की बात कही है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..