– कलेक्टर से भिड़ंत में हंगामा, समर्थकों ने लगाए कलेक्टर चोर है के नारे
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब खाद की कमी को लेकर विधायक नरेन्द्र कुशवाहा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पहुंच गए। बताया जा रहा है कि खाद वितरण में गड़बड़ी और किसानों को हो रही परेशानी को लेकर विधायक आक्रोशित थे।
विधायक और उनके समर्थकों ने कलेक्टर बंगले पर नारेबाजी करते हुए “कलेक्टर चोर है” के नारे लगाए। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव बाल-बाल बच गए।
सूत्रों के मुताबिक, विधायक कुशवाहा किसानों की समस्याओं को लेकर सीधे कलेक्टर से जवाब मांग रहे थे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को किसी तरह संभाला और हालात काबू में किए।
फिलहाल घटना के बाद जिले में माहौल गरम है। किसान खाद की कमी से परेशान हैं, वहीं विधायक और प्रशासन के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है।