होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं को लेकर आमजनों  ने कलेक्टर से लगाई गुहार

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो पाया उनमें संबंधित आवेदकों को निश्चित समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिंडौरी एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिकायतकर्ता श्री चैन सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि एनजीओ दिव्य ज्योति सोशल डेवलपमेंट शिवनिल नशामुक्ति सेंटर द्वारा किराए के मकान का कई महीनों से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते मकान मालिक आर्थिक संकट और परेशानियों का सामना कर रहा है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एसडीएम डिण्डौरी को समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हितग्राही वार्ड क्रमांक 12 पुरानी डिण्डौरी आवेदक श्री मोहन सिंह पाराशर ने बताया कि भूमि होने के बावजूद मुझे किसान सम्मान निधि की राशि नहीं दी जा रही है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने तहसीलदार डिण्डौरी को उक्त समस्या की जांच कर निराकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं।

आवेदक श्री डाकेश्वर ग्राम भाजीटोला निवासी ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह नल-जल योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई का काम माह अप्रैल 2024 से कर रहा है, लेकिन पंचायत द्वारा मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया जा रहा है। जिससे मुझे परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतें आ रहीं हैं, जिस पर उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत समनापुर को उक्त प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत ढ़ोढ़ा के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर उप स्वास्थ्य केंद्र ढ़ोढ़ा बंद रहने की शिकायत किए है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र समस्या की जांच कर त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया का शिक्षा का स्तर बहुत खराब होने के कारण एवं शिक्षकों के बार-बार परिवर्तन के कारण समस्त कठौतिया ग्रामवासी आज जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया के प्राचार्य श्री चरन लाल मरावी के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही के कारण शिक्षा का स्तर बहुत खराब बताया, परन्तु जब से जिला प्रशासन के द्वारा स्थानांतरण होने के कारण नए प्रभारी प्राचार्य श्री रामकुमार चंद्रौल के पदस्थ होने के बाद विद्यालय का वातावरण अनुशासित व अध्ययनोन्मुख हुआ और विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में संतोष का वातावरण बना था।

परन्तु म.प्र. शासन के दौरान शिक्षकों का स्थानांतरण निरस्त होने के कारण पुनः पुराने प्रभारी प्राचार्य की आने से विद्यालय की स्थिति जस की तस हो गई है। इसी समस्या का निराकरण को लेकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण करने का आवश्वासन दिया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें