होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: हाथी के हमले से ग्रामीण घायल, वनांचल में दहशत का माहौल

akvlive.in

Published

– करंजिया ब्लॉक के खारीडीह पंचायत का मामला, वन विभाग ने की त्वरित कार्रवाई

गोरखपुर /डिंडौरी , अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट।करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खारीडीह के सोनतीरथ बंगलादादर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हाथी के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भदरू सिंह पिता बैगा (उम्र 60 वर्ष) रात को जंगल किनारे बने गौशाला के पास सो रहे थे। तभी एक हाथी मक्का खेत में घुस आया। शोर सुनकर भदरू सिंह ने टॉर्च जलाकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन रोशनी सीधी हाथी की आंखों पर पड़ते ही वह बेकाबू हो गया।

हाथी ने ग्रामीण को सूंड में फंसा कर दूर फेंक दिया और खुद भी भाग गया। घायल अवस्था में ग्रामीण किसी तरह पास के घर पहुंचे और घटना की सूचना दी। तत्पश्चात ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को खबर दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को निजी वाहन से करंजिया अस्पताल रवाना किया।

वन विभाग ने एहतियातन सभी ग्रामीणों को छतों पर सुरक्षित स्थानों में रुकने की सलाह दी और पूरी रात हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाएं रखें। बताया गया कि मंगलवार दोपहर हाथी छत्तीसगढ़ के अचानकमार जंगल की ओर लौट गया वहीं विभाग ने आमजन से अपील किया है कि फिलहाल जंगलों के तरफ न जाएं और आबादी वाले स्थानों पर सावधानी बरतने के लिए मुनादी कराकर सजग रहने की बात कही हैं ।

 – हाथी की आमद से दहशत में ग्रामीण

लगातार हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ हैं,खासकर वनांचल वासियों के बीच महाकाय प्राणी को लेकर भय व्याप्त हैं क्योंकि गत वर्ष में हाथियों के उत्पात से उत्पन्न अराजक माहौल को लोग अभी भी नहीं भूल पाएं हैं और उसी तरह का मंजर फिर बनने लगा ऐसे में ग्रामीणों की दिनचर्या भी प्रभावित होने की बात लोग कर रहे हैं।

– लंबे समय से मचा रहा उत्पात

गौरतलब हैं कि यह अकेला हाथी लंबे समय से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा के जंगलों में उत्पात मचाते हुए नाक में दम करके रखा हैं,।

– दल से बिछड़कर भटक रहा  हाथी

आमतौर पर हाथियों का दल समूह बनाकर चलता हैं लेकिन ग्रामीणों का मानना हैं कि यह हाथी अपने दल से बिछड़ कर जंगलों में इधर-उधर भटक रहा हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..