डिंडौरी न्यूज। शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से राजपूत राठौर समाज द्वारा एक दिवसीय चिंतन बैठक महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल महावीर टोला में आयोजित की गई, चिंतन शिविर में 60 से अधिक समाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाते हुए तय मुद्दों पर अपना विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
चिंतन बैठक में विस्तृत चर्चा के उपरांत कई अहम निर्णय लिए गए। शिविर में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि आर्थिक परेशानी की वजह से कोई भी बालक एवं बालिकाओं की शिक्षा बाधित न रहे, इसके लिए असक्षम विद्यार्थियों को समाज से सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। शिक्षा ग्रहण करने में उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।
बैठक में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने और उन्हें छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहित करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन समिति के गठन पर भी सहमति बनी।
ग्राम स्तर पर भी शिक्षा सुधार हेतु प्रत्येक ग्राम में ट्यूशन कक्षाओं की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी युवाओं एवं शिक्षकगणों को दी गई।
नशा मुक्ति पर भी जोर
द्वितीय सत्र में नशा मुक्ति को लेकर चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी और सिगरेट का वितरण नहीं किया जाएगा। प्रत्येक गाँव में नशा मुक्ति समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को भी विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी।
इसके अलावा घर-परिवार में नशामुक्त वातावरण का स्वागत करने के लिए पान, सुपारी और लौंग के प्रयोग को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया। बैठक के निर्णयों से उम्मीद है कि शिक्षा और समाज सुधार की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
चिंतन बैठक में राजपूत समाज के अध्यक्ष कृष्णा सिंह परमार, पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह चंदेल, मार्गदर्शक प्रताप सिंह चंदेल, मानसिंह ठाकुर, कंधी चंदेल,रमेश ठाकर, द्वारका प्रसाद बिलागर, कुबेर सिंह ठाकर, श्रावण गौतम, संतोष सिंह चंदेल, हेमसिंह राजपूत, रामकुमार मोहारी, शिवराम राजपूत, मंगल सिंह राजपूत, चेतराम राजपूत, संदीप गौतम, गणेश सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह राजपूत, भारत सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।