डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण अनिवार्य है।
बैठक में अवैध परिवहन, अवैध खनन, मादक पदार्थों की रोकथाम, ई-केवाईसी, पेंशन, खाद-बीज वितरण, समग्र आईडी, राजस्व वसूली, राहत प्रकरण, अतिवृष्टि-बाढ़ से हुई क्षति, शिक्षा विभाग में लंबित पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति जैसे मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को रेबीज व सर्पदंश की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पीएचई विभाग को नल-जल योजना से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने, सड़क निर्माण एजेंसी को पेयजल लाइन क्षति पर जवाब देने और विद्युत विभाग को तारों व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद को ऑटो स्टैंड निर्धारित करने व आवारा पशुओं को कांजी हाउस में रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही बीईओ व बीआरसी की पदस्थापना परिवर्तन पर भी चर्चा हुई।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने मासिक टूर कार्यक्रम जमा करने, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उचित जवाब देने, ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्र लागू करने और वेयरहाउस की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में वनमंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सहायक आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।