डिंडौरी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडौरी के सचिव/न्यायाधीश श्री आशीष कुमार केशरवानी के मार्गदर्शन में दिनांक 15 जुलाई 2025 को मेकलसुता महाविद्यालय, डिंडौरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए श्री आशीष कुमार केशरवानी ने कहा कि नालसा बच्चों के अधिकारों की जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, ताकि बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी हो और उनका उल्लंघन न हो। उन्होंने बताया कि नालसा की पहल से बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
इस दौरान उन्होंने लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, मोटर व्हीकल एक्ट एवं नालसा डॉन यूनिट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से दीं।
शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य बिहारी लाल द्विवेदी, उप प्राचार्य विकास द्विवेदी सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्राचार्य एवं उप प्राचार्य द्वारा व्यक्त किया गया।