होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

सरपंच-सचिव पर ग्रामीणों का गंभीर आरोप : मजदूरों की मजदूरी हड़पी, अधूरे कामों का कराया फर्जी भुगतान

akvlive.in

Published

मध्यप्रदेश के डिंडौरी के जिले जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा में भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। समस्त ग्रामवासियों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2024-25 में कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य में मजदूरों को नगद भुगतान का आश्वासन देकर काम कराया गया, लेकिन आज तक 64 मजदूरों को 19-19 दिवस का भुगतान नहीं हुआ। इसी तरह छापर नाला में नियम विरुद्ध 100 मीटर की दूरी पर दो चेक डेम्प बनवाए गए, जो गुणवत्ताहीन हैं और मजदूरी का भुगतान भी अटका हुआ है।

इसके अलावा सोकता गड्ढा कार्य अधूरा होने के बावजूद भुगतान कर दिया गया। पुराने पंचायत भवन की नीलामी से प्राप्त 15 हजार रुपये, हाट-बाजार की नीलामी राशि और लिप्टिस पेड़ों की राशि पंचायत खाते में जमा न कर व्यक्तिगत उपयोग में ली गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच पार्वती बाई धूमकेती ने वार्ड पंचों के मानदेय की राशि अपने खाते में डाल ली, जबकि किसी भी पंच को मानदेय नहीं मिला। साथ ही खेत तालाब सहित अन्य निर्माण कार्यों में भी अनियमितता कर राशि का आहरण किया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत के सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें