– स्वतंत्रता दिवस पर उजागर हुई स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही, ग्रामीणों ने महिला डॉक्टर की माँग उठाई
डिंडौरी न्यूज । ग्राम पंचायत विक्रमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों की शिकायत पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य राकेश सिंह परस्ते तथा ग्राम पंचायत सरपंच विक्रमपुर राम नारायण धुर्वे ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉक्टर राज केंद्र पर उपस्थित नहीं मिलीं। स्टाफ़ से पूछताछ में जानकारी मिली कि ध्वजारोहण के कुछ ही देर बाद वे केंद्र से चली गई थीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीएमओ सप्ताह में केवल एक दिन बुधवार को ही आती हैं, बाकी दिनों में उनकी अनुपस्थिति बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएँ इलाज के लिए केंद्र पहुँचती हैं, लेकिन महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण उन्हें बिना उपचार के लौटना पड़ता है। सरपंच एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने भी कहा कि समय-समय पर निरीक्षण के दौरान बीएमओ कभी नहीं मिलतीं और न ही वे मरीजों का उपचार करती हैं।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर से मांग की है कि बीएमओ डॉक्टर राज को वर्तमान पद से हटाया जाए तथा विक्रमपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी रूप से एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को समय पर उपचार मिल सके।