गोरखपुर न्यूज। शासकीय महाविद्यालय करंजिया में मंगलवार को कालेज परिसर में स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संस्कृत दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ प्रमोद वास्पे ने सरस्वती वंदना एवं संस्कृत स्तोत्र पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं यह ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म का अमूल्य भंडार है। उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत को बोलचाल की भाषा में अपनाने का आह्वान किया ताकि यह प्राचीन भाषा पुनः जन-जन की जुबान बन सके।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संस्कृत श्लोक, गीत और भाषण प्रस्तुत कर भाषा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। वहीं, प्रो. दुर्गा सिंह भावेदी ने संस्कृत भाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. के.पी. बर्रोह ने किया और अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।