मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 12 के प्राचीन डिंडौरी स्कूल के पीछे घनी झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। यह घटना लगभग दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। शव को सबसे पहले आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा। शव देखकर वे घबरा गए और तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी।
कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटनास्थल में पहुंच प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं, पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टर की भी जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर शव मिला है, झाड़ियों से घिरा हुआ है इस कारण संभावना जताई जा रही है कि शव को यहां लाकर फेंका गया हो। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।