होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

ग्राम पंचायत कलगी टोला मे ऐतिहासिक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता रैली का आयोजन

akvlive.in

Published

113 मोटरसाइकिलों के साथ 44 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा संपन्न

डिंडौरी |  स्वतंत्रता दिवस के पूर्व शहर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल रैली में लगभग 113 मोटरसाइकिलों का काफिला शामिल रहाए जिसने लगभग 44 किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए गांव-गांव में राष्ट्रध्वज फहराकर जनजागरण किया।

यात्रा का शुभारंभ और रूट विवरण

  यह ऐतिहासिक रैली शहपुरा विधानसभा क्षैत्र के ग्राम पंचायत कलगी टोला का पोशक ग्राम ओझा टोला से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत पथरिया, खजरी, झिलमिला, बरसिंघा, अमरपुर के अन्य ग्राम में रैली का आयोजन किया गया।

 हर गांव में हुआ भव्य स्वागत

रैली के दौरान गांव-गांव में विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे और उनके साथियों का फूल-मालाओं से तिलक कर स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि हजारों महिलाओं ने राखी बांधकर अपने स्नेह का प्रतीक भी प्रस्तुत किया। रैली को देखकर ग्रामवासियों में देशभक्ति की उमंग और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की लहर दौड़ गई।

प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस ऐतिहासिक यात्रा में कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित रहे।

देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश

इस रैली के माध्यम से न केवल हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया, बल्कि हर घर स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की गई। विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घर और गांव को स्वच्छ रखते हुए राष्ट्रध्वज का सम्मान करें।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..