करंजिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय करंजिया में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं महाविद्यालयीन स्टाफ ने देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत करना तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद दिलाना रहा।
यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। रैली के साथ ही महाविद्यालय परिसर में सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाया गया, जहां विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी-अपनी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया एवं निर्धारित पोर्टल पर अपलोड कीं।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रमोद कुमार वास्पे, हर घर तिरंगा अभियान नोडल अधिकारी नीलेश दुफारे, कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी दुर्गा सिंह भवेदी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शत्रुशुदन सिंह सहित महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी वे “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने में योगदान देंगे।