डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में गठित निरीक्षण टीम द्वारा जिले में संचालित पेट्रोल पंपों की सतत जांच की जा रही है। इसी क्रम में 01 अगस्त 2025 को जबलपुर रोड स्थित में. विधा राजेश पेट्रोलियम, सुबखार का निरीक्षण किया गया। जांच टीम द्वारा पेट्रोल पंप के भूमिगत टैंकों में पानी के रिसाव की जांच कर पानी मिश्रण परीक्षण किया गया। साथ ही पंप पर लगे अग्निशामक यंत्रों की स्थिति, विस्फोटक लाइसेंस की वैधता, हवा-पानी की उपलब्धता, शौचालय सुविधा एवं साफ-सफाई की स्थिति का भी अवलोकन किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रतिदिन पंप संचालकों द्वारा की जाने वाली पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी जांच, स्टॉक संग्रहण, 5 लीटर जार में डिलीवरी की शुद्धता जांच तथा अन्य आवश्यक मापदंडों की भी बारीकी से जांच की गई।
अब तक की गई जांच में किसी भी पेट्रोल पंप में पानी मिश्रण की पुष्टि नहीं हुई है। जिले के समस्त पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण की यह कार्यवाही चरणबद्ध रूप से जारी है।