होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: जिला शिक्षा समिति की बैठक में उठे स्कूलों की गुणवत्ता, फीस नियंत्रण और छात्र सुविधाओं के मुद्दे

akvlive.in

Published

– जिला स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

डिंडौरी न्यूज़। जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला स्तरीय शिक्षा समिति की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव ने की। बैठक में जिले की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, शासकीय स्कूलों की स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, नवीन शिक्षण सत्र की तैयारी, नवीन शैक्षणिक सत्र में गणवेश वितरण, पुस्तक एवं साइकिलें वितरण, शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय एवं शाला भवनों का स्थिति, विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, नवीन शैक्षणिक सत्र में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं हेत छात्रावास में प्रवेश की स्थिति, प्राइवेट स्कूलों में शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिल्डिंग की स्थित, प्राइवेट स्कूलों में मनचाही फीस, जिले में कुल कितने प्राइवेट स्कूलों है उनकी जानकारी, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत कराए जा रहे समस्त कार्यों की समीक्षा एवं सीएम राइज स्कूल जिलें में कितने स्थानों पर प्रारंभ है निर्माण की लागत व स्वीकृत राशि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। साथ ही शिक्षकों की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले में संचालित शासकीय शालाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी शैक्षणिक योजनाओं व चुनौतियों से अवगत कराया। साथ ही, स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए ठोस उपायों पर सुझाव दिए गए।

बैठक में श्रीमती अंजू ब्यौहार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु नियमित निरीक्षण किया जाए तथा बच्चों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पुस्तकें, यूनिफॉर्म, मिड-डे मील आदि समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, पंचायत प्रतिनिधि, संकुल प्राचार्य, बीआरसी, बीईओ, सीआरसी, संबंधित निर्माण एजेंसियों के उपयंत्री, सहायक यंत्री सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित ख़बरें