डिंडौरी न्यूज़। हाईस्कूल पिपरिया द्वारा प्राथमिक शाला चरगांव में गुरुवार को एक गरिमामयी सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षक रामकुमार सोनी के सेवा निवृत्त होने के उपलक्ष्य में किया गया, जिन्होंने शिक्षा जगत में लगभग 24 वर्षों तक निस्वार्थ सेवा दी।
समारोह की शुरुआत तिलक-वंदन के साथ हुई, तत्पश्चात रामकुमार सोनी को फूल-मालाएं, शाल और श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें आकर्षक एवं जीवनोपयोगी उपहार भी भेंट किए गए।
इस मौके पर वक्ताओं ने उन्हें कर्मठ, सरल स्वभाव के, मृदुभाषी और प्रेरणास्रोत शिक्षक बताते हुए कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास, संस्कार और अनुशासन में अनुकरणीय योगदान दिया है। रामकुमार सोनी ने अपनी सेवा के दौरान सदैव निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया।
अपने विदाई उद्बोधन में श्री सोनी ने उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक के रूप में बिताया गया उनका यह सफर उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है।