होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

अंधेरे में डूबा मुकुटपुर: 15 दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों में आक्रोश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुटपुर के ग्रामीण बीते 15 दिनों से अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। गांव में विद्युत विभाग द्वारा सिंगल वायर कनेक्शन लगाए जाने के बाद से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब से गांव में सिंगल वायर कनेक्शन किया गया है, तब से विद्युत आपूर्ति में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही है। इस बार ट्रांसफार्मर पूरी तरह खराब हो चुका है, लेकिन विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग द्वारा समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता से मिलकर समाधान की मांग की है। वहीं, स्थानीय जेई का फोन तक नहीं उठाना ग्रामीणों में असंतोष का कारण बन गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे आंदोलन और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बिजली की यह समस्या न केवल दिनचर्या को प्रभावित कर रही है, बल्कि विद्यार्थियों, किसानों और महिलाओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित ख़बरें