होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Crime News: जबलपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, पीड़िता ने एएसपी से लगाई मदद की गुहार

akvlive.in

Published

जबलपुर न्यूज़ । जिले में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की कई कार्रवाइयों के बावजूद यह अवैध गतिविधियां नए रूप में फिर से सक्रिय हो जाती हैं। ताजा मामला जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र स्थित क्राउन स्पा सेंटर से जुड़ा है, जहां काम करने वाली एक महिला ने उत्पीड़न और जबरन जिस्मफरोशी में धकेलने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

नरसिंहपुर निवासी पीड़िता महिला ने एडिशनल एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई। महिला ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है और वह अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए जबलपुर में किराए के मकान में रहकर नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आशुतोष पांडे नामक व्यक्ति से हुई, जो कि विजयनगर क्षेत्र में क्राउन स्पा सेंटर संचालित करता है।

स्पा संचालक, दुष्कर्म का आरोपी आशुतोष पांडे

शुरुआत में आशुतोष ने महिला को 8,000 रुपये मासिक वेतन पर मैनेजर के पद पर नियुक्त किया, लेकिन कुछ समय बाद उस पर मसाज सेवा देने का दबाव बनाया गया और फिर उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और अमानवीय व्यवहार किया।

आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और मामले में न्याय की मांग की है।

इस मामले से एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं कि आखिर जबलपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में पनप रहे इस संगठित अपराध पर प्रभावी रोक कब लगेगी? साथ ही, पीड़िता को जल्द न्याय मिले, इसके लिए पुलिस प्रशासन को त्वरित और कठोर कार्रवाई करनी होगी।