होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: जिला प्रशासन ने वनग्रामों में लगाई चौपाल, पात्र किसानों को वनाधिकार पत्र दिलाने की कार्यवाही तेज

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने एवं संशोधन कार्य हेतु विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड बजाग के वनग्राम तरच, ग्राम पंचायत भुरसी रैयत एवं वनग्राम सिलपिडी के ग्राम पंचायत चाडा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और वनाधिकार पत्र दिलाने की कार्यवाही की समीक्षा की।

वनग्राम तरच ग्राम पंचायत भुरसी रैयत में आयोजित चौपाल के दौरान वनाधिकार पत्र से संबंधित कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36 पात्र पाए गए। कलेक्टर ने पटवारी, बीट गार्ड एवं सचिव को तीन दिवस के भीतर सभी पात्र आवेदनों की पूर्ण कार्यवाही कर ऑनलाइन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समय पर वनाधिकार पत्र मिल सके। और जिन किसानों के वन अधिकार पत्र सशोधन योग्य हैं उन्हें संशोधन करने के निर्देश दिए।

   इसी के साथ ग्राम पंचायत चाडा वनग्राम सिलपिडी में आयोजित चौपाल के दौरान पंचायत सरपंच ने पुराने पंचायत भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए भवन की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ बजाग को तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

चौपाल में काबिज किसानों के वनाधिकार पत्रों पर विस्तृत चर्चा की। आयोजित चौपाल में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर पटवारी, सचिव, बीटगार्ड को कलेक्टर ने दो दिवस के भीतर कार्यवाही कर वन मित्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..