डिंडौरी न्यूज़ । गाडासरई पुलिस को अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 26 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मझियाखार रोड पर स्थित ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी कर एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की।

जानकारी के अनुसार, एक सफेद बोलेरो वाहन (एमपी 36सी 3101) से अवैध अंग्रेजी शराब को बेनीबारी-मझियाखार होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और उसमें सवार दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से 10 पेटी जीनियस व्हिस्की और 2 पेटी एमडी रम (कुल मात्रा 107.280 लीटर, अनुमानित बाजार मूल्य ₹81,780) बरामद की। साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, नकदी राशि और ₹8 लाख मूल्य की बोलेरो वाहन को जब्त किया गया। गाड़ा सरई पुलिस ने महेश शिवहरे (40 वर्ष), निवासी डबरा (ग्वालियर), हाल-राजेन्द्रग्राम प्रमोद शिवहरे (43 वर्ष), निवासी शिवपुरी, हाल-राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गाडासरई में अपराध क्रमांक 245/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक गिरवर सिंह उइके, उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि केशव रावत, प्रआर सत्यनारायण पटेल, हरनाम सिंह परते, पंकज, सिद्धु सिंह, आशीष लांजेवार, विनोद राठौर एवं राजा ने सराहनीय भूमिका हैं।








