– स्थानीय लोगों की पहल के बावजूद पड़ोसी बना अड़चन
डिंडौरी न्यूज़ । कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया में मानसिक विक्षिप्त दंपत्ति की जान पर संकट मंडरा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्यारीबाई और प्रकाश उर्फ रामसिंह नामक दंपत्ति अत्यंत जर्जर मकान में जीवन-यापन करने को मजबूर हैं, उनका मकान किसी भी क्षण धराशायी हो सकता है, जिससे इनके जीवन पर गंभीर खतरा बना हुआ है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि पीड़ित दंपत्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और खतरे की गंभीरता को समझने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने इन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास भी किया, लेकिन मानसिक स्थिति के चलते दोनों वहां जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित कई जागरूक ग्रामीणों ने बार-बार समझाइश देने की कोशिश की, परंतु कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। इसी बीच ग्रामवासियों ने मानवीय पहल करते हुए जर्जर मकान के समीप एक टीन शेड बनाकर अस्थायी सुरक्षित आश्रय देने की कोशिश की, ताकि जान का खतरा कुछ हद तक टल सके।
लेकिन विडंबना यह है कि इस प्रयास में खुद दंपत्ति के पड़ोसी और परिजन रूपराम/बहादुर द्वारा टीन शेड के निर्माण में बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं। यह स्थिति न केवल संवेदनहीनता को दर्शाती है बल्कि सामाजिक सहयोग की भावना पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।

ग्रामवासियों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले में तत्परता दिखाए और विक्षिप्त दंपत्ति को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए आवश्यक कानूनी व प्रशासनिक कदम उठाए। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी भी अनहोनी की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन एवं संबंधित अवरोधकों पर होगी।
प्रशासन को चाहिए कि वह इन विक्षिप्त दंपत्ति के संरक्षण हेतु स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास से त्वरित निर्णय लेकर इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे।