डिंडौरी न्यूज। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा के टिकरा टोला के नाले आज तक पुलिया निर्माण न होने से ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को उफनाते नाले को पार कर निस्तार करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने अनेकों बार जिम्मेदारों से पुलिया निर्माण की मांग की है लेकिन आज तक किसी ने ध्यानी नहीं दिया, जिसके चलते बच्चों को आज भी नाला पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है। टिकरा टोला में करीब 600 मतदाता रहते हैं, जो गांव की कुल आबादी का बड़ा हिस्सा हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के बच्चे रोजाना जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं। कई बार तो छोटे बच्चों को परिजन हाथ पकड़कर नाला पार कराते हैं ताकि कोई हादसा न हो। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, तब नाले में पानी बढ़ने से स्कूल जाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम ने एक बार यहां पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका। हालात आज भी वैसे के वैसे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द टिकरा टोला को मुख्य गांव से जोड़ने के लिए पक्की पुलिया या रास्ता बनाया जाए ताकि स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को राहत मिल सके और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका न रहे।