– परिवहन विभाग ने विभिन्न मार्गों पर की सघन जांच
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र परिवहन विभाग द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में 23 जुलाई को गाड़ासरई रोड, मंडला रोड और समनापुर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच की गई। जांच के दौरान सवारी वाहनों की सीट क्षमताए फिटनेस प्रमाण पत्र वैध परमिट रोड सेफ्टी उपकरण एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई। तय मानकों का पालन न करने पर कुल ₹17,000 की चालानी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम सहित आरटीओ कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की जांच आगे भी नियमित रूप से की जाती रहेगी ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा बनी रहे।