होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: पंचायती खजाने से BJP जिलाध्यक्ष के आगमन पर व्यय और बीड़ी फूंकने वाले 02 सचिव सस्पेंड

akvlive.in

Published

– पंचायतों में अनियमितता पर कार्रवाई , दो सचिव निलंबित

डिंडौरी न्यूज । पंचायतों में शासकीय राशि के दुरुपयोग और नियमों के उल्लंघन पर जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने कड़ा रुख अपपंचायती खजाने से BJP जिलाध्यक्ष के आगमन पर व्यय और बीड़ी फूंकने वाले 02 सचिव सस्पेंडनाया है। जनपद पंचायत समनापुर और बजाग में पदस्थ दो सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत अंडई, जनपद पंचायत समनापुर के सचिव प्रेम सिंह मरकाम ने पंचायत स्तर पर शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत शासकीय राशि का उपयोग कर अनुशासनहीनता की है। बीड़ी और लड्डू क्रय करने के नाम पर व्यय कर शासन की राशि का दुरुपयोग किया, जिसका कोई वैध औचित्य नहीं था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेम सिंह मरकाम को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत समनापुर में अटैच किया गया है।

इसी तरह जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत मझियाखार के सचिव श्रीमती सीता सिंह गौतम को भी निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध आरोप है कि भाजपा जिला अध्यक्ष के आगमन के नाम पर वाहन किराया मद में 2500 रुपये की राशि शासन से व्यय की गई, जो पूरी तरह अनियमित पाया गया। इस वित्तीय अनियमितता और आदेशों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए जिला पंचायत ने सचिव सीता सिंह गौतम को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत बजाग में अटैच किया है।

जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने स्पष्ट किया है कि पंचायतों में शासन की राशि का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वित्तीय अनियमितता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।