डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जतिन कुमार ठाकुर ने सोमवार को ग्राम पंचायत बंजरा, फिटारी, अजगर एवं धुरकुटा का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से चर्चा की और उन्हें जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने की समझाइश दी।
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई भी की और संबंधित सचिव एवं रोजगार सहायक को समग्र ई-केवाईसी, पीएम आवास योजना ग्रामीण, जनमन आवास की प्रगति, मनरेगा कार्यों और स्वच्छता अभियान को गति देने के सख्त निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत बंजरा और धुरकुटा में निर्माणाधीन पंचायत भवनों का जायजा लिया और तय समय सीमा में भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखना अनिवार्य है।
श्री ठाकुर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।