डिंडौरी न्यूज़ । शासकीय महाविद्यालय करंजिया में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया। जिसमें नशे के दुष्परिणाम पर उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया ।इस मौके मार्गदर्शक प्राचार्य प्रमोद वास्पे ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराते हुए कहा कि नशा एक अभिशाप हैं इसके चपेट में आकर व्यक्ति समय से पहले मौत को गले लगा लेता हैं इसका सेवन किसी भी रूप में मानवहित में नहीं हैं , यद्यपि ऐसे लोगों को आर्थिक हानि के साथ शरीर कमजोर होता चला जाता हैं इसलिए हम सभी स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं तथा इस नई पीढ़ी के युवा व किशोरों को इसके लत से बचाएं।और अपने आसपास गांव टोला मोहल्ला में नशे के नुकसान बताने का कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करें ।
गौरतलब हैं कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और एक स्थापना का संकल्प लेकर स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज बनाने की ओर अग्रसर होना था।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशा के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और युवाओं से नशा से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की अपील की।इस दरमियान छात्र छात्राओं सहित उपस्थित सभी ने नशा से दूर रहने का संकल्प लिया वहीं विघार्थियों ने नशामुक्ति अभियान को गांव गांव चलाकर स्थानीय लोगों को प्रेरित करने की बात कही।
कार्यक्रम का संयोजन प्रो शत्रुसूदन तथा संचालन प्रो. अजय सिंह द्वारा किया गया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में प्रो. विक्रम सिंह टेकाम का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के शमशेर बहादुर के. के. द्विवेदी तंजुन अंसारी प्रो. रूपेश कुमार, नीलेश दुफारे प्रेम शंकर साहू दुर्गा सिंह भवेदी प्रीति पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहें।