– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
– शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शनिवार को विकासखंड करंजिया के सीएम राइज स्कूल मोहतरा, प्राथमिक स्वास्थय केंद्र गोरखपुर, कन्या प्राथमिक शाला गोरखपुर, बालक प्राथमिक शाला गोरखपुर, ग्राम पंचायत कार्यालय मानिकपुर, एकीकृत माध्यमिक शाला मानिकपुर, एकीकृकत नवीन माध्यमिक शाला पाण्डपुर, आगंनवाड़ी आरोग्य केंद्र पाण्डपुर, आंगनवाड़ी केंद्र भवानी टोला वाहरपुर, प्राथमिक शाला उद्व झरिया बेहरा, आंगनवाड़ी केंद्र खम्हार खुदरा का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति तथा विद्यालय परिसरों की स्वच्छता का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अचानक विद्यालयों के कक्षाओं में पहुँचीं और विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों की उत्तर देने की क्षमताए पढ़ने की शैली और पठन.पाठन सामग्री की स्थिति का निरीक्षण किया। कुछ विद्यालयों में छात्रों के उत्तर से संतोष व्यक्त किया, वहीं कुछ स्थानों पर शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता जताई।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे समय पर विद्यालय पहुंचकर नियमित रूप से शिक्षण कार्य करें तथा बच्चों को सक्रिय रूप से सीखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की नींव मजबूत करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की जांच करते हुए साफ-सफाई भोजन की गुणवत्ताए मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शनिवार को औचक निरीक्षण में सीएम राइज स्कूल मोहतरा के निरीक्षण के दौरान बच्चों को जमीन बैठा देखकर प्रार्चाय को सख्त निर्देश दिए की तत्काल स्कूल में फर्नीचर उपलब्ध कराकर सभी कक्षाओं के छात्र-छात्रओं को डेस्क टेबल पर बैठाने के निर्देश दिए। नवीन सीएम राइज स्कूल की दीवार में दरार देखकर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सहायक यंत्री, एसडीएम, को स्कूल के निर्माण की गुणवत्ता जांच कर तीन दिवस के अंदर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि निर्माणाधीन एजेंसी पर कार्यवाही की जा सके।
प्राथमिक स्वास्थय केंद्र गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया जहां पर मौजूद डॉक्टर से आये दिन आने वाले मरीजों की जानकारी ली, स्वास्थय केंद्र में उपलब्ध दवाओं का जायजा लेते हुए सर्पदंश एवं अन्य बिमारियों को अविलंब किये लोगो को इलाज उपलब्ध करायें जाये। किसी भी प्रकार की स्टाफ के द्वारा लापरवाही करने पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने शनिवार को कार्यालय ग्राम पंचायत मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया जहां पर ग्राम पंचायत में सचिव श्री अंकित पडवार से ग्राम में निर्माणधीन कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की और समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जनसुनवाई आयोजित बैठक में शिकायत पंजी, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत कार्यालय की अस्त-व्यस्त व्यवस्था को देखकर जनपद सीईओ करंजिया को ग्राम पंचायत कार्यालय मानिकपुर का जांच प्रतिवेदन आगामी समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और लापरवाही पाये जाने पर संबंधित सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र खम्हार खुदरा में उपस्थित बच्चों से चर्चा कर उनकी शैक्षणिक स्तर को जानकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों की शिक्षा के स्तर एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सरस्वती स्वं सहायता समूह के द्वारा शनिवार को निरिक्षण के दौरान मीनू के अनुसार भोजन एवं नास्ता उपलब्ध न करने पर समूह को नोटिस देकर जांच कर समूह को हटाने के निर्देश दिए।
निरिक्षण के दौरान वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर, एसडीएम बजाग करंजिया, जनपद सीईओ, तहसीलदार, उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राघवेन्द्र मिश्रा, पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला, महिला एवं बाल विकास श्री श्याम सिंगौर, खाद्य अधिकारी श्री कृष्ण कुमार मरावी, कार्यपालन यंत्री विदुयत मंडल श्री आर.के.बघेल, एसडीओ पीएचई श्री मनोज उपाध्याय, एसडीओ आर.ई.एस. सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थि रहे।