डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर (जनजातीय कार्य) कार्यालय डिंडोरी द्वारा शिक्षकों के तबादले का संशोधित आदेश जारी किया गया है। आदेश क्रमांक क्र./स्था./शा./स्था./2025/805, दिनांक 18 जुलाई 2025 के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 34 शिक्षकों को नवीन पदस्थापना स्थल आवंटित किए गए हैं।
इससे पहले 3 जुलाई 2025 को जारी आदेश में संशोधन करते हुए इन शिक्षकों की नवीन पदस्थापना सूची जारी की गई है। आदेश में माध्यमिक, प्राथमिक एवं सहायक शिक्षकों के नाम शामिल हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है।
जारी सूची में श्रीमती अकरावत खान, श्री शंकर सिंह मरावी, श्रीमती नीलू बाई पटेल, श्रीमती माया बघेल, श्रीमती संगीता कुशराम, श्री लखन सिंह मरावी, श्री जयराम प्रसाद मोंगोटी सहित 34 शिक्षकों के नाम हैं।
आदेश के साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित शिक्षक तत्काल प्रभाव से नवीन स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें और अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों को दिए हैं।
शिक्षक संगठन ने संशोधन आदेश जारी करने पर कलेक्टर नेहा मारव्या एवं सहायक आयुक्त राजेन्द्र जाटव के प्रति आभार व्यक्त किया। संगठन ने मीडिया का भी धन्यवाद जताया, जिसने उनकी आवाज प्रशासन तक पहुँचाई।
प्रशासन द्वारा यह आदेश पति-पत्नी समायोजन, गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों एवं अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। शिक्षक समुदाय में इस निर्णय से खुशी और संतोष का माहौल है।