डिंडौरी न्यूज़ । जिले में जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन को लेकर चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिलमिला और अमरपुर में निर्मित सार्वजनिक तालाबों का निरीक्षण शुक्रवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार राठौर ने किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री दीपसिंह आर्मो, जनपद पंचायत के सीईओ श्री लोकेश कुमार नारनोरे, सहायक यंत्री सुश्री प्रियंका मार्डन मरावी एवं क्षेत्रीय उपयंत्री मनरेगा भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री राठौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में इन दिनों लगातार भारी वर्षा हो रही है, ऐसे में पुराने तथा हाल ही में निर्मित सभी तालाबों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण उपयंत्रियों के माध्यम से कराया जाए। तालाबों में पानी के अत्यधिक भराव की स्थिति में कहीं भी रिसाव या वेस्टवेयर में कोई खराबी हो तो उसे प्राथमिकता से ठीक कराया जाए, ताकि जल संरक्षण के उद्देश्य को नुकसान न पहुंचे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या भी न उत्पन्न हो।
श्री राठौर ने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिवों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों में अधिक जलभराव या किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाए, ताकि समय रहते जरूरी मरम्मत एवं सुधार कार्य कराया जा सके। इससे न केवल जल संग्रहण की गुणवत्ता बनी रहेगी, बल्कि गांवों में सुरक्षित जल संचयन व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर ग्रामीणों से भी संवाद कर तालाबों के रखरखाव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सीईओ ने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता और जागरूकता से ही जल संरचनाओं का दीर्घकालीन उपयोग संभव है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल गंगा अभियान के अंतर्गत निर्मित सभी जल संरचनाओं का सतत निगरानी रखें और वर्षा ऋतु के बाद उनके रखरखाव की कार्य योजना भी तैयार करें।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और जिले में जल संरक्षण के इन कार्यों को एक आदर्श उदाहरण के रूप में विकसित किया जाएगा।