होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कल्याणी प्रशिक्षण केंद्र अमरपुर में आजीविका मिशन की कृषि सखियों का विशेष प्रशिक्षण संपन्न

akvlive.in

Published

– मनरेगा की ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना के क्रियान्वयन की दी गई बारीक जानकारी

डिंडौरी न्यूज। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आजीविका सशक्तिकरण और हर घर में हरियाली की दिशा में एक नई पहल के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अंतर्गत ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना को सफल बनाने के उद्देश्य से आजीविका मिशन की कृषि सखियों का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जनपद पंचायत अमरपुर स्थित कल्याणी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार राठौर उपस्थित रहे। उनके साथ परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमति अर्पणा पाण्डेय, ईआरईएस दीपसिंह आर्मो, जनपद पंचायत अमरपुर के सीईओ श्री लोकेश कुमार नारनोरे, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय उइके, सहायक यंत्री सुश्री प्रियंका मार्डन मरावी, सहायक लेखाधिकारी श्री नरेन्द्र ठाकुर, विकासखंड प्रबंधक एनआरएलएम श्री राजेश पाण्डेय सहित मनरेगा उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राठौर ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरएलएम और मनरेगा के बेहतर समन्वय से ही योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र और इच्छुक हितग्राही, जिनके पास पर्याप्त भूमि एवं सिंचाई की सुविधा हो, उनका ही चयन किया जाए। उन्होंने ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि वे स्व-सहायता समूहों की चयनित महिला हितग्राहियों को कृषि सखियों के माध्यम से हर संभव सहयोग प्रदान करें तथा उपयंत्री समय पर तकनीकी परामर्श और अनुमोदन उपलब्ध कराएं।

सीईओ श्री राठौर ने उपस्थित तकनीकी एवं प्रशासनिक अमले से कहा कि एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ बनाया जाए, जिसमें सभी हितग्राही, कृषि सखियां, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी जुड़े रहें ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान तुरंत हो सके और समय पर समाधान मिल सके।

परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सही हितग्राही का चयन और समय पर संसाधन उपलब्ध कराना ही उपयोजना की सफलता की कुंजी है। कृषि सखियां और रोजगार सहायक दोनों ही हितग्राही और शासन के बीच सेतु का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस उपयोजना का उद्देश्य न केवल पौधों की जीवितता सुनिश्चित करना है, बल्कि इससे ग्रामीण महिलाओं की आय भी स्थाई रूप से बढ़ेगी।

एपीओ श्री संजय उइके ने कृषि सखियों और रोजगार सहायकों को निर्देशित किया कि वे चयनित हितग्राहियों के जॉब कार्ड सक्रिय कराएं और यह सुनिश्चित करें कि सभी जॉब कार्ड से जुड़े बैंक खाते आधार से लिंक हों ताकि भुगतान में कोई बाधा न आए।

डीपीएम एनआरएलएम श्रीमति अर्पणा पाण्डेय ने प्रशिक्षण में ग्राम संगठन, सीएलएफ की महत्त्वपूर्ण भूमिका और कार्यों के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी से ही ‘एक बगिया मां के नाम’ जैसी अभिनव योजनाएं सतत् रूप से सफल होंगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों ने कृषि सखियों और रोजगार सहायकों के सवालों का समाधान किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ग्रामीण विकास की इस नई पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि अमरपुर विकासखंड में सैकड़ों परिवारों की आजीविका को हरियाली का सहारा मिलेगा और महिलाएं आर्थिक रूप से और भी अधिक सशक्त बनेंगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..