होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

नगर में सीवर लाइन के अधूरे काम जल्द पूर्ण करने की मांग, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सौंपा ज्ञापन

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत डिंडौरी द्वारा नगर परिषद अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर में फैली गंदगी, अधूरी पड़ी सीवर लाइनों और खराब सड़कों के सुधार की मांग की गई।

ग्राहक पंचायत ने ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद से पांच प्रमुख मांगें रखीं –

– शहर में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

– चौक और बड़ी सीवर लाइनों की तत्काल सफाई कराई जाए।

– सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराई जाए।

– टूटी-फूटी नालियों और जलभराव वाली सड़कों की मरम्मत कराई जाए।

– पूरे नगर में नियमित सफाई व्यवस्था बनाई जाए।

इस दौरान जबलपुर संभाग संगठन मंत्री बृजेश जैन, जिला अध्यक्ष अनिल अवधिया, महिला आयाम अध्यक्ष नेहा साहू, जिला कोषाध्यक्ष निशांत पासनानी, मीडिया प्रभारी यशवंत तोमर समेत रानू बर्मन, शिवम, निखिल सोनी, गोलू जोगी, विशाल तोमर, हर्ष अवधिया सहित नगर के अन्य ग्राहक पंचायत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राहक पंचायत ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।