होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नगर में सीवर लाइन के अधूरे काम जल्द पूर्ण करने की मांग, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सौंपा ज्ञापन

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत डिंडौरी द्वारा नगर परिषद अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर में फैली गंदगी, अधूरी पड़ी सीवर लाइनों और खराब सड़कों के सुधार की मांग की गई।

ग्राहक पंचायत ने ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद से पांच प्रमुख मांगें रखीं –

– शहर में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

– चौक और बड़ी सीवर लाइनों की तत्काल सफाई कराई जाए।

– सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत कराई जाए।

– टूटी-फूटी नालियों और जलभराव वाली सड़कों की मरम्मत कराई जाए।

– पूरे नगर में नियमित सफाई व्यवस्था बनाई जाए।

इस दौरान जबलपुर संभाग संगठन मंत्री बृजेश जैन, जिला अध्यक्ष अनिल अवधिया, महिला आयाम अध्यक्ष नेहा साहू, जिला कोषाध्यक्ष निशांत पासनानी, मीडिया प्रभारी यशवंत तोमर समेत रानू बर्मन, शिवम, निखिल सोनी, गोलू जोगी, विशाल तोमर, हर्ष अवधिया सहित नगर के अन्य ग्राहक पंचायत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राहक पंचायत ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..