डिंडौरी न्यूज । समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चांद रानी के ग्रामीणों ने संस्था प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया है कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदरानी को यथावत संचालित किया जाए और इसे सी.एम. राइज स्कूल में मर्ज न किया जाए।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विद्यालय वर्ष 1997 से संचालित हो रहा है, विद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह विद्यालय क्षेत्र के बीचों बीच स्थित है, जिससे आसपास के गाँवों के बच्चे आसानी से पहुँचकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में सी.एम. राइज विद्यालय का शुभारंभ ग्राम कंचनपुर में हुआ है, जो चांद रानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। यदि विद्यालय का विलीनीकरण किया गया तो दूरस्थ गाँवों के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्यालय को यथावत नहीं रखा गया तो समस्त ग्रामीणजन एवं छात्र-पालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।