होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शा.उ.मा. विद्यालय चांदरानी को यथावत रखने की माँग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,आंदोलन की चेतावनी

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चांद रानी के ग्रामीणों ने संस्था प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया है कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदरानी को यथावत संचालित किया जाए और इसे सी.एम. राइज स्कूल में मर्ज न किया जाए।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विद्यालय वर्ष 1997 से संचालित हो रहा है, विद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह विद्यालय क्षेत्र के बीचों बीच स्थित है, जिससे आसपास के गाँवों के बच्चे आसानी से पहुँचकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में सी.एम. राइज विद्यालय का शुभारंभ ग्राम कंचनपुर में हुआ है, जो चांद रानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। यदि विद्यालय का विलीनीकरण किया गया तो दूरस्थ गाँवों के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्यालय को यथावत नहीं रखा गया तो समस्त ग्रामीणजन एवं छात्र-पालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..