होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: EHRMS पोर्टल अपडेट नहीं, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर संकट

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । शैक्षणिक सत्र 2025–26 में जनजातीय कार्य विभाग ने प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी शालाओं में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में EHRMS पोर्टल पर दर्ज रिक्त पदों के आधार पर शाला प्रबंधन समितियों के माध्यम से अतिथि शिक्षक बुलाए जाएंगे।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु जारी दिशा निर्देश देखें

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

लेकिन जिले में रिक्त पदों की जानकारी ही EHRMS पर अपडेट नहीं है। स्थानांतरण एवं युक्तिकरण के चलते अधिकांश शालाओं में शिक्षकों की कमी बनी हुई है और पोर्टल में जानकारी अपडेट न होने से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने में शाला प्रबंधन समितियाँ असमर्थ हैं।

शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने कहा कि सभी विकासखंडों में रिक्त पदों की सूची सार्वजनिक की जाए और संकुल प्राचार्यों के माध्यम से प्रत्येक शाला को लिखित में जानकारी दी जाए ताकि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सके।

स्थानांतरण प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता नहीं बरती गई। उन्होंने बताया कि कलेक्टर को पति-पत्नी समायोजन और महिला शिक्षकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया गया था, लेकिन इसके विपरीत परवीक्षा अवधि के दौरान भी स्थानांतरण कर दिए गए।

शिक्षक संगठन ने नवीन सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग से आग्रह किया कि स्थानांतरण प्रक्रिया की जाँच कर उचित निर्णय लिया जाए और शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।