गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदना के पोषक गांव जामपानी के आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्रायमरी स्कूल के 26 अनुसूचित जनजाति और विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के गरीब बच्चों को वर्तमान में सिंगरौली जिले में पदस्थ तहसीलदार चंद्र शेखर मिश्रा ने निशुल्क गणवेश स्कूल बैग तथा शिक्षण सामग्री और मिष्ठान का वितरण कराया। गौरतलब हैं कि श्री मिश्रा जब पूर्व के वर्षों में करंजिया नायब तहसीलदार के रूप में सेवा दें रहें थे तब भी उन्होंने इस संस्था के बच्चों को शीतकाल में गर्म कपड़ों का वितरण किया था।
बच्चे को चेहरे पर बिखरी मुस्कान –
सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना उपाध्याय,शिक्षक रामटेके लोकेंद्र लोधी तथा ग्राम की सम्मानित महिला भानवती मरावी के हाथों सामग्री पाकर ग्रामीण बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई बातचीत के दरमियान यह भी पता चला कि इनमें से कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जिनके मां बाप नहीं हैं। जबकि सामग्री वितरित करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना उपाध्याय ने भी सहभागी हैं।
तहसीलदार को गांव आने का दिया न्यौता –
ग्राम की महिला मुखिया भानमती मरावी जो बैगा समुदाय से हैं ने तहसीलदार चंद्र शेखर मिश्रा से दूरभाष पर बात करते हुए इस सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही गांव की अन्य समस्याओं के बारे में बताकर समाधान करने की बात कही और गांव में आने का न्यौता दिया , श्री मिश्रा ने बताया कि जामपानी के बच्चों से उन्हें आत्मीय लगाव हैं।इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तिहारो मरावी, सहायिका लक्ष्मी उफड़िया सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।