डिंडौरी न्यूज़ । विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्री तीरथ सिंह परस्ते ने शनिवार को सभी प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक लेकर शालाओं में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन, लोक शिक्षण संचालनालय और जनजातीय कार्य विभाग के आदेशों का अध्ययन करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बीईओ ने स्पष्ट किया कि माध्यमिक विद्यालयों में कम से कम तीन, प्राथमिक विद्यालयों में दो तथा एकीकृत विद्यालयों में पाँच शिक्षकों की नियुक्ति विषयवार की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कक्षा 1 से 10 तक आठ शिक्षकों के मान से विषयवार अतिथि शिक्षक लगाए जाएं।
बैठक में यह भी कहा गया कि पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों का चयन शाला स्कोर कार्ड और अंकों के आधार पर किया जाए। यदि एक ही विषय के दो शिक्षक हों तो प्रशिक्षित (डीएड/बीएड) और अधिक अंक वाले को प्राथमिकता दी जाए। हायर सेकेंडरी शालाओं में भी विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बीईओ ने सभी को चेताया कि शाला प्रबंधन समिति की बैठक कर नियमों के अनुसार कार्यवाही करें, नियम विरुद्ध नियुक्ति करने वाले प्राचार्य और प्रधानाध्यापक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शासन के निर्देशों के बावजूद यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्री परस्ते ने कहा कि शासन की मंशानुरूप शालाओं में शिक्षा का स्तर सुधारना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसे गंभीरता से लिया जाए।








