ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद भरकर ला रहे थे ग्रामीण, अन्य लोगों ने कूद कर बचाई जान
अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट, डिंडौरी गोरखपुर। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाटनगढ़ के पोषक गांव सुनपुरी घाट में बुधवार की शाम एक खाद से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पीछे आ गई। तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्राली पलट गई।
दुर्घटना में चार लोगों को गंभीर रूप से चोट पहुंचा है। अन्य सवार वाहन से कूदकर फरार हो गए। बताया गया कि घटना के समय ट्राली में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। जब घाट के नीचे ही ट्रैक्टर में कुछ तकनीकी खराबी आई तो यात्रियों ने ड्राइवर से वाहन यही रोककर देखने की बात कही। बताया गया कि ड्राइवर नहीं माना और बीच घाट में जाकर इंजन बंद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो तो गनीमत रही कि मार्ग किनारे एक विशालकाय वृक्ष था। उसी से जाकर ट्राली रुक गई।नहीं तो अप्रिय स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता था।
भीखम श्याम निवासी पिपरखुट्टा ने बताया कि उसका भाई जगदीश पिता दमनू सिंह निवासी पिपरखुट्टा गोरखपुर से खाद लेकर अपने घर जा रहें थे। तभी यह घटना हो गई। हादसे में जगदीश, बुद्धसिंह पिता तीरथ राम मार्को,जीवन लाल, अकालू राम बघेल, गोविंद पिता रवनू यादव को चोट लगी हैं।एक आटो वाले से घायलों को मदद करते हुए कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया, जहां सभी घायलों को उपचार जारी हैं








